नवरात्र पर्व पर शहर से लेकर देहात तक बह रही है भक्ति की बयार
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
पवित्र शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर शहर से लेकर देहात तक धूम मची हुई है। पंडालो में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट भी खुल गए। दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओ के दर्शन करने के लिए दूर दराज से आये हुवे श्रद्धालुओ का रेला लगा हुआ है।
मंगलवार के दिन नवमी तिथि के मौके पर श्रद्धालुजन हवन और कन्या पूजन के बाद व्रत का समापन किया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शारदीय नवरात्र में नवमी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है और इसी तिथि में हवन पूजन के साथ कन्या पूजन करने का भी विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुंवारी कन्याएं देवी मां के समान ही पवित्र और पूजनीय होती हैं। दो वर्ष से लेकर दस वर्ष की कन्याएं साक्षात माता का स्वरूप मानी जाती हैं। इसी उम्र की कन्याओं के चरण का विधिवत पूज करके भोजन आदि कराया जाता है।
ऐसी मान्यता है कि होम, जप और दान करने से देवी माँ जितनी प्रसन्न नहीं होती, उतनी प्रसन्न कन्या पूजन करने मात्र से हो जाती हैं।
0 Comments