Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बाइक की चपेट में आने से महिला का पैर टूटा

कुशीनगर (उ०प्र०)




नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नेबुआ रायगंज में सोमवार को दोपहर बाद सड़क पार कर रही एक महिला को अनियंत्रित बाइक चालक ने ठोकर मार दिया। जिससे महिला का दायां पैर टूट गया।

नेबुआ रायगंज के पटवा मोड़ पर सड़क पार कर रही हरिहर जायसवाल की 70वर्षीय पत्नी खड्डा से पड़रौना की ओर बाइक नम्बर UP52N 7629 स्पलेंडर प्लस से अकेले जा रहे चालक की बाइक अनियंत्रित होने से महिला को ठोकर मार दिया। जिसमें महिला का दाहिना पैर टूट गया। मौके से चालक बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा। परिजनों ने बाइक को कब्जे में लेकर निजी वाहन से उसका इलाज पड़रौना स्थित किसी प्राइवेट अस्पताल में करवा रहे है। खबर लिखे जाने तक बाइक चालक का पता नही चल सका है और उस महिला का इलाज जारी है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर