Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एक ही घर मे दोबारा चोरी होने से दहशत में है परिवार

पूर्व मे हुई चोरी का खुलासा करने में पुलिस असमर्थ

कुशीनगर (उ०प्र०)




नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्रामसभा बगलहा में छत के रास्ते घुसे चोरों ने घर के सदस्यों को कमरों में बंद करके घर मे रखे आभूषण और कपड़े आदि चुरा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्यवाही कि मांग की है।

ग्रामसभा बगलहा निवासी हर्षित दूबे के घर में सोमवार की रात को छत के रास्ते घर में दाखिल हो जिस कमरे में परिवार के सदस्य सोये हुए थे उन कमरें का दरवाजा बाहर से बंद करके दूसरे कमरे का ताला तोड़कर आभूषण, कपड़े और अटैची आदि उठा ले गए।

पीड़ित के मुताबिक रात में लगभग एक बजे जब वह उठकर बाहर जाने के लिए दरवाजा खोलने लगें तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। उन्होंने पड़ोस के चाचा को फोन करके बुलाया। पड़ोसी जब उनके घर पहुँचा तो मुख्य दरवाजा खुला हुआ और परिवार के सदस्यों के कमरे बाहर से दरवाजा बंद देख आशंकित हो गये। घर के एक कमरे का दरवाजा टुटा हुवा देखकर उन्हें अनहोनी होने की जानकारी हुई। तलाशी लिया तो कमरे में रखा अटैची, बाक्स और आभूषण गायब मिला। रात में गृह स्वामी की सूचना पर पहुंची पीसीआर वैन की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करके चलीं गईं। पीड़ित का आरोप हैं कि इसके पूर्व 03 मार्च को भी उनके घर में चोरी की घटना हो चूंकि है, तहरीर देने के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुवा। जिसका नतीजा यह है कि पुनः उनके घर में चोरी की घटना हो गई। लगातार हो रही चोरी की घटना से यह परिवार सहम गया हैं। गृह स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंप कर इस चोरी का खुलासा अतिशीघ्र किये जाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर