Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राज्यस्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में चयनित हुवा जनपद का लाल

निश्वार्थ लगन, कठिन परिश्रम और निरन्तर अभ्यास ही हमारी सफलता की मुख्य कुंजी है :- विकास कुमार सरगम

सुमित कुमार, कुशीनगर (उ०प्र०)




युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के जोन स्तरीय युवा महोत्सव (गोरखपुर, बस्ती और देवीपाटन मंडल) के चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुशीनगर जनपद से प्रतिनिधित्व करते हुवे हारमोनियम वादन विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहली बार कुशीनगर जनपद के माटी का लाल विकास कुमार सरगम चयनित हुवे है।

हारमोनियम वादन विधा में अनेको मंडलों से आए प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुवे श्री सरगम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

ज्ञात हो कि नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी डॉ० विनोद चन्द्र के सुपुत्र विकास कुमार सरगम बचपन से गीत संगीत के साथ पढ़ाई के प्रति भी उनकी गहरी रुचि रही है। हाईस्कूल/इंटर की शिक्षा पडरौना के उदित नारायण इंटर कॉलेज से प्राप्त करते हुए स्नातक की पढ़ाई दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से कर रहें हैं। जोन स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉ० विभ्रांट चन्द्र कौशिक, उपनिदेशक गोरखपुर मंडल "अरुण कुमार त्रिवेदी ", संयुक्त विकाश आयुक्त गोरखपुर "महेश नारायण पांडेय ", युवा कल्याण अधिकारी गोरखपुर अमित कुमार सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक गायक व संगीत नाट्य अकादमी के सदस्य राकेश उपाध्याय और आकाशवाणी और दूरदर्शन की लोकप्रिय गाईका वंदना दास के हाथो सम्मान प्राप्त करते हुए जनपद का सम्मान बढ़ाया है। विकास कुमार सरगम अब 26 अगस्त को प्रदेश स्तर सांस्कृतिक प्रतियोगिता कानपुर में जोन के तरफ से हारमोनियम वादन करेंगे।

श्री सरगम के इस उपलब्धि पर उनके परिवारजनों, शुभचिंन्तको और मित्रों सहित क्षेत्र में खुशियो की लहर व्याप्त हो गयी है। उन्होंने अपने उपलब्धि का पूरा श्रेय गुरुजनों और परिजनों को दिया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अपने श्रेष्ठजनों के दिशा निर्देशन में निश्वार्थ लगन, कठिन परिश्रम और निरन्तर अभ्यास ही हमारी सफलता की मुख्य कुंजी है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर