कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया गांव के स्कूल टोला में सोमवार की मध्य रात्रि एनएच 28बी के किनारे बैठी एक महिला का किसी अज्ञात वाहन ने पैर कुचल दिया। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गयी। घायलावस्था में महिला को नेबुआ नौरंगिया सीएचसी में भर्ती कराया गया पर उसकी गम्भीर हालत को देखकर उसे वहा से रेफर कर दिया गया।
नौरंगिया गांव के स्कूल टोला निवासी मोन्सरीम की 58वर्षीय पत्नी सोमवार की मध्य रात्रि को एनएच 28बी के किनारे बैठी थी। किसी अज्ञात वाहन ने महिला का बाया पैर कुचलकर फरार हो गया। घायलावस्था में उसके चिल्लाने पर आए परिजनों ने उसकी हालत को देखकर नेबुआ नौरंगिया सीएचसी पर ले गये, पर गम्भीर हालात को देखकर चिकित्सको ने उसे वहा से रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक मेडिकल कालेज गोरखपुर में उसका इलाज हो रहा था।
0 Comments