Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सामाजिक कुम्भ स्थल पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव

कुशीनगर (उ०प्र०)




मां नारायणी सामाजिक कुंभ के कार्यक्रम विभाग की बैठक संरक्षक रामनयन दास की अध्यक्षता में सामाजिक कुम्भ के संयोजक के निवास स्थान पर मंगलवार को सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए रामनयन दास ने कहाकि आजादी का अमृत महोत्सव काल हम सभी देशवासियों के लिए गौरवपूर्ण क्षण  है। हर स्तर पर हुए आयोजनों से अच्छी भावना और नई शक्ति का संचार हुआ है। सामाजिक कुंभ के संयोजक मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत नदी घाटों पर तिरंगा लगाना, 14 अगस्त को सामाजिक कुंभ स्थल पर दीपदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने तथा तुलसी सहित अन्य औषधिय पौधे के वितरण करना आदि कार्यक्रम तय किया गया हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख विकास सिंह, प्रभाकर पांडेय, नरेंद्र चौरसिया, आयुष शुक्ला, देवेंद्र मल्ल, कर्ण यादव, मुन्ना सिंह, मनोज शर्मा और जीतेन्द्र पाल आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर