सरस्वती देवी इंटरमीडिएट कालेज परसौनी के विद्यार्थियों के द्वारा निकाला गया झांकी और कुशीनगर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के नौनिहालों का संस्कृति कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहा
कुशीनगर (उ०प्र०)
देशकी आजादी की 75वां वर्षगांठ पूरे होने पर नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में सोमवार के दिन धूमधाम से हर जगह मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्कूल, काॅलेजों एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर लोगों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। अनेक शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के परसौनी गांव में स्थित सरस्वती देवी इंटरमीडिएट कालेज के छात्र और छात्राओ के द्वारा निकाला गया झांकी और विद्यार्थियों के द्वारा नेबुआ और नौरंगिया तिराहे पर दिखाया गया हैरतअंगेज कारनामे आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा। वही लक्ष्मीपुर चौराहे पर स्थित कुशीनगर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो के द्वारा प्रस्तुत किया गया संस्कृति कार्यक्रम भी काफी सराहनीय योग्य रहा।
क्षेत्र के सार्वजनिक वितरण का ब्लाक स्तरीय गोदाम पर ऐसमाई और दिव्यांशु जायसवाल तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम पर महेन्द्र गुप्ता, इंडियन ऑयल पर प्रबन्धक तन्मया गोस्वामी, डीलर मु० शोएब लारी, नेबुआ नौरंगिया ब्लाक प्रमुख पति शेषनाथ यादव और मैनेजर अशोक कुशवाहा के द्वारा भी झंडा फहराया गया। इस दौरान अनेको गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
विदित हो कि इस क्षेत्र में सभी जगह पर झंडारोहन का कार्यक्रम आपर हर्ष के साथ धूमधाम से मनाया गया और क्षेत्र में सभी जगहों पर शांतिपूर्ण माहौल रहा।
0 Comments