- उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामवासियो को हर शुभ अवसर पर किया जाएगा सम्मानित :- ग्राम प्रधान गिरजेश कुमार
- साइकिल पाकर दोनो मेघावियो के खिल उठे चेहरे
कुशीनगर (उ०प्र०)
विशुनपुरा विकास खंड के नगरी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व युवा समाजसेवी आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए गये स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपने गांव के विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड में पूरे गांव में सर्वाधिक अंक लाने पर सायकिल देंकर सम्मानित किया। विशुनपुरा विकास खण्ड के नगरी गांव के ग्राम प्रधान ने इस वर्ष आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने पर गांव में स्थित पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत सदस्यों और सैकड़ो ग्रामीणों के मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।
इस दौरान युवा ग्राम प्रधान और समाजसेवी गिरजेश कुमार ने कहा कि हजारो वीर सपूतों की देन है कि आज हम सबको आजादी मिली है। इस आजादी के लिए अनेको माता पिता ने अपने सपूत, अनेको बहनों ने अपना सुहाग को खोया है। अनेको प्रकार की हर कुर्बानियां देने के बाद ही आज हम आजाद हुवे है। उन्होंने ग्रामवासियो से भी अपील किया कि उनको भी इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने अपने ही गांव के निवासी और यूपी बोर्ड के परीक्षा में पुरे गांव में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले दो मेघावी विधार्थियो को सायकिल देंकर सम्मानित किया।
हनुमान इंटरमीडिएट कालेज पड़रौना के छात्र निखिल सिंह पुत्र राम नक्षत्र सिंह को 84% और लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल बड़हरागंज की छात्रा कुमारी सपना यादव पुत्री कमलेश यादव 73% को सायकिल दिया। इस दौरान ग्रामीणों की एक समूह ने कहा कि ग्राम प्रधान ने दोनो को साइकिल उपहार स्वरूप भेट करके समाज में छात्र और छात्राओं के प्रति एक अच्छा संदेश दिया है।
ग्राम प्रधान ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही लड़का-लड़की के भेदभाव से समाज को मुक्त किया जा सकता है। समाज के समुचित विकास के लिए स्त्रियों के सहयोग की भी उतनी ही आवश्यकता है जितनी पुरुष के योगदान की। ताकि वह स्वयं ही जीवन में आने वाली प्रत्येक समस्या का समाधान करने में सक्षम हों और दूसरों पर आश्रित न रहे।
इस मौके पर राकेश कुमार, योगेन्द्र सिंह, संतोष प्रजापति, सुग्रीव यादव, सत्यनरायन प्रजापति, अकबर अली, इश्तेयाक अहमद, नवी रसूल, आफताब आलम और अनवर अंसारी आदि सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।
0 Comments