कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया कोटवा मोड़ के समीप एक मारुति से ठोकर लगने के बाद बाइक सवार भाई बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
रविवार के दोपहर में सिंगहा गांव निवासी राजेन्द्र यादव (48वर्ष) अपनी बहन मालती देवी (46वर्ष) के साथ कोटवा के तरफ किसी कार्य से जा रहे थे। अभी वह कोटवा मोड़ के पास पहुँचे ही थे कि विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रही अनियंत्रित मारुति UP53Dk 7023 ने उन्हें ठोकर मार दिया। ठोकर इतना भयानक था कि बाइक सवार भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद मारुति चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।
इस प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने बताया कि वाहन और लाश पुलिस के कब्जे मे है। आवश्यक कार्यवाही के बाद दोनो लाश को पीएम हाउस भेज दिया है।
0 Comments