देशभक्ति की भावना को बढ़ाना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सबके दिलों में सम्मान की भावना जागृत करना है :- ग्राम प्रधान धीरज तिवारी
सुमित कुमार
नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (उ०प्र०)
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में गुरुवार को तिरंगे झंडे का वितरण नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर के ग्राम प्रधान धीरज तिवारी के द्वारा पंचायत भवन सहित अनेको जगहों पर किया गया।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह से यह अपील किया कि 13अगस्त से 15अगस्त तक सभी लोग अपने - अपने घरों में तिरंगा झंडा लगायेंगे। जनसमूह के सम्बोधन में उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आज़ादी के 75वें साल पूरे होने पर एक अभियान के माध्यम से देश के नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सबके दिलों में सम्मान की भावना जागृत करना है।
इस दौरान डॉ० विनोद भारती, रामनिवास गुप्त, गनपत राजभर, पुष्कर जायसवाल, रमाकांत राजभर, रामलखन प्रसाद, वकील राय, महेन्द्र प्रसाद, राकेश जायसवाल, कमलेश यादव, और तबारक अली आदि सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।



0 Comments