मुखबिर के सूचना पर नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने किया था घेराबंदी,
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पटेरा बुजुर्ग गांव के समीप मुखबिर के सूचना पर एक पीकप पर लदे सात गोवंशीय पशुओं को वाहन सहित बरामद करके सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रीम कार्यवाई में जुटी हुई है।
बृहस्पतिवार को भोर के करीब चार बजे नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी को किसी मुखबिर के द्वारा यह सूचना मिली कि गोवंशीय पशुओं से लदी एक पिकप को लेकर पशु तस्कर वध के लिए ले जा रहे है। सूचना मिलने के बाद तत्काल हरकत में आये थानाध्यक्ष ने एसआई दीपक, आलोक सिंह, एसआई इंद्रभान, हेड का० अरविंद यादव, अरविंद गिरी, मानवेन्द्र सिंह, बृजमोहन सिंह, कमलेश यादव, का० बिनोद यादव और ओमप्रकाश यादव को अपने साथ लेकर मौके पर पहुचकर घेराबन्दी कर दिए। इसी बीच आ रही पिकप चालक ने पुलिस का घेराबंदी देखकर पिकप छोड़कर अंधेरे का फायदा उढ़ाते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस उक्त पिकप को कब्जे में लेते हुए निरीक्षण करने पर पाया कि पिकप में सात राशि गोवंशीय पशु लदे है। जिसे थाने में लाकर सम्बंधित धाराओं के तहत मुक़दमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।

0 Comments