कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ रायगंज विकास भवन में पीएम मोदी मिशन अगेन के जिलाध्यक्ष राजकुमार उर्फ पल्लू शाही के नेतृत्व में जिला कार्यकारणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समाजिक कार्यकर्ता स्टीफन राणा को जिला महामंत्री मनोनित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए पल्लू शाही ने कहा कि मिशन मोदी, अगेन पीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल काका व प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह के निर्देश पर जिला कार्यक्रणी का गठन किया जा रहा है। स्टीफन राणा के मनोयन से संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम अपने मिशन में तभी सफल होंगे, जब संगठन को मजबूती के लिए काम करेंगे। देश में फिर से कमल खिलाने के लिए तेजी से काम करना होगा। 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की बी टीम यहां मिशन मोदी, अगेन पीएम मेें जुट गई है। पीएम व सीएम की जनकल्याणकारी योजनाओं को हमें जन-जन तक पहुंचाना है। इनके नेतृत्व में राष्ट्र किस तरह विश्व गुरु बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है, यह आमजन तक पहुंचाना होगा।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अंशु वर्मा, राणा प्रताप सिंह, सुनील श्रीवास्तव, चंदेश्वर गुप्ता, सागर यादव, आदर्श कुशवाहा, कृष्णा जायसवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 Comments