Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मूर्ति विसर्जन करने जा रही ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से छह घायल

कुशीनगर (उ०प्र०)




खड्डा बाजार से बीरभार ठोकर के पास नारायणी नदी में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे डीजे लदी ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से उसके नीचे दबे छह लोगों को निकालकर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा भेजा गया। जहां सभी घायलों का ईलाज हो रहा है।

खड्डा के पुराने बस स्टैंड पर जूनियर क्लब बाल युवा समिति के द्धारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पडांल में श्रीकृष्ण के प्रतिमा का स्थापना किया गया था। सोमवार की देर रात को समिति के लोग नगर भ्रमण कराने के बाद गाजेबाजे के साथ ट्रैक्टर ट्राली से मूर्ति का विसर्जन करने छितौनी बांध के समीप बीरभार ठोकर स्थित नारायणी नदी में करने जा रहे थे।जुलूस लगभग नौ बजे थाना क्षेंत्र के पकडी गांव के आगे हनुमानगंज बांध पर पहुंचा कि इसी दौरान डीजे लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जाकर पलट गया। जिससें साउ़ड सिस्टम के नीचे पप्पू (23वर्ष), सचिन पटेल (20वर्ष), अमित भारती (21वर्ष) सहित आधा दर्जन युवक घायल हो गये। मौके पर जुटे लोगों ने काफी प्रयास करके ट्राली के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्र्द तुर्कहा भेजवाया। जहां घायलों का ईलाज हो रहा है। इस हादसे की खबर सारेआम होते ही घायलों के परिजनों सहित अनेको लोगो की अस्पताल में आ गये।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर