कुशीनगर (उ०प्र०)
खड्डा तहसील सहित जनपद के सभी क्षेत्रों में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अनेको प्रकार रंग बिरंगे और छोटे बड़े आकर्षक पंडालों में स्थापित भगवान कृष्ण के प्रतिमाओं का विसर्जन कुछ छोटे कमेटियों के आयोजक समिति के द्वारा शनिवार के दिन ही कर दिया गया था। पर मध्य और बड़े कमेटी के प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार के दिन पूरे वैदिक रीति रिवाजों के साथ गांव के निकट जलाशयों या पनियहवा के गण्डक नदी में किया गया। सुरक्षा के दृष्टि से सभी छोटे बड़े चौक और चौराहों से लेकर गण्डक नदी के विसर्जन घाट तक पुलिस मुस्तैदी के साथ मौजूद रही। नारायणी नदी के पास के नाविक, मछुवारों और अनेको स्थानीय गांव के निवासियों ने बताया कि गण्डक नदी के दोनों तरफ मिलाकर लगभग सैकड़ो प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया है। आयोजक समिति के द्वारा कार्यक्रम स्थल से ही नाच गाने तथा अन्य और कार्यक्रमो के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण कराते हुवे सभी प्रतिमाओं का पूरे श्रद्धा और वैदिक रीति रिवाजों के साथ नदी में विसर्जन कर दिया गया।
0 Comments