बारिश के लिए कराई गई मेढ़क और मेढकी की शादी
कुशीनगर (उ०प्र०)
प्रदेश में बारिश नही होने से आम जनमानस गर्मी से बेहाल हैं। गर्मी और उमस के चलते हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। भीषण गर्मी से परेशान लोग अब बारिश कराने के लिए अलग-अलग टोटके व पुरानी परंपराओं के तहत इंद्र देवता को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
गोरखपुर में भी मंगलवार को एक मामला सामने आया है। गर्मी से त्रस्त लोगों ने एक अनूठी शादी कराई। जिसमें दूल्हा मेंढक और दुल्हन मेंढकी थी। आम जनमानस को उम्मीद है कि ऐसा करने से इंद्रदेव खुश होंगे और अच्छी बारिश होगी। गोरखपुर मण्डल में भीषण गर्मी से लोग बेहाल है। बारिश को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी असफल साबित हो रहे हैं। ऐसे में लोग अलग-अलग तरीके से इंद्रदेव को प्रसन्न करने में जुटे हुए हैं। बारिश की आस में रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए नगर के कालीबाड़ी मंदिर में लोगों ने नर और मादा मेंढक की शादी करवाई। इस दौरान पंडित जी ने मंत्रोच्चारण के साथ शादी की सभी रस्में पूरी कराई। वहीं, इस अनोखी परंपरा को देख वहां मौजूद लोग हतप्रभ रह गए। मान्यता है कि मेंढक व मेंढकी की शादी होने से इंद्रदेव खुश होंगे। सबका विश्वास है कि इस टोटके के बाद बारिश जरूर होगी। उनका मानना है कि यही एक मात्र उपाय है, जिससे उन्हें इस विकट घड़ी से निकलने में मदद मिलेगी। समाज के हर वर्ग का कहना है कि इस बार इंद्रदेव नाराज नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि दूसरे प्रदेशों में कई दिनों से बारिश हो रही है और यहां के लोग बारिश की एक बूंद देखने के लिए तरस रहे है। मान्यता है कि पुराने जमाने में जब बारिश नहीं होती थी, तो लोग तरह-तरह के उपाय किया करते थे। लोगों की गुहार सुनकर इंद्र देव प्रसन्न होते थे और बारिश करते थे। उसी पुरानी परंपरा को लेकर मेंढक और मेंढकी की शादी हुई ..!!
0 Comments