कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी में नहर के किनारे गन्ने के खेत से एक युवक का शव मिला। मिश्रौली टोले के पास नहर के बगल में गन्ने के खेत में एक 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ था। खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गए लोगों ने युवक का शव देखकर गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी। युवक के मुंह से झाग निकल रहा था। कुछ ही दूरी पर युवक की साइकिल भी पड़ी थी। पुलिस पहुंची तो युवक की पहचान महराजगंज जिले के थाना कोठीभार के मजरी गांव निवासी उमेश कुशवाहा के रूप में हुई। शव को अपने मे लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पीएम के लिए भेज दिया गया।
0 Comments