थानाक्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर किया मार्च पास्ट
कुशीनगर (उ०प्र०)
बुधवार को सायं जटहां बाजार थाना प्रभारी के नेतृत्व में जटहां बाजार की पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर मार्च पास्ट करके नागरिकों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। भैरोगंज, पडरी, जटहां बाजार आदि जगहो पर फ्लैग मार्च पास्ट किया गया।
थाना प्रभारी ने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने अराजकतत्व तत्व पुलिस के रडार पर हैं। कानून को हाथ में लेने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने आम नागरिकों को सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में पुलिस को सूचना दें। पुलिस सदैव उनकी सेवा में तत्पर है। इस दौरान अधिक संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
0 Comments