सुमित कुमार
नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे एक्सपायरी दवाओं का एक बड़ी खेप को आनन फानन में जला दिया गया है। राख में पड़ीं हुई दवा की अधजली शीशियां और रैपर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा में मरीजों को एक्सपायर दवा वितरण किए जाने का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अस्पताल से रोगियों को दिया जाने वाला आयरन, फोलिक एसिड और कैल्शियम आदि दवा की वैधता मार्च 22 में ही समाप्त हो गई थी। दैनिक समाचार पत्रों में इसका खबर सारेआम होने के बाद जांच पड़ताल के भय से बचे हुवे दवाओं को अस्पताल के पीछे जला दिया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सपायर हुवे दवाओ को दूसरी जगह रखने को लेकर फार्मासिस्ट और एक संविदाकर्मी के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी। यदि सटीक रूप से इसकी निष्पक्ष जांच पड़ताल की जाये तो इसमें अनेको लोगो की कार्यप्रणाली खुलकर सामने आ जायेगी।
उपरोक्त प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया सीएचसी प्रभारी मन्तोष कुमार गौतम से उनके मोबाईल नम्बर पर अनेको बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, पर उनसे संपर्क नही हो सका। जिससे उनका पक्ष नही मिला।
0 Comments