कुशीनगर (उ०प्र०)
रामकोला थानाक्षेत्र के आजाद नगर चौराहे पर बृहस्पतिवार की देर रात को दो बाइको की आमने सामने की टक्कर में दोनो बाइक सवार घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से पीएचसी कोटवा ले जाया गया। दोनों की हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने संयुक्त चिकित्सालय पडरौना के लिए रेफर कर दिया।
रामकोला थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सिगहा गांव निवासी मनीष किसी काम से रामकोला की ओर अपने बाइक से जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे इसी थानाक्षेत्र के धीर छपरा गांव के लालू प्रसाद की बाइक से टक्कर हो गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलों को एंबुलेंस से पीएचसी कोटवा ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0 Comments