Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सच्चे प्रेम के आगे आखिर टूट ही गई धर्म की दीवार

मुस्लिम लड़की ने अपना धर्म बदलकर हिंदू लड़के से रचाई शादी

आजमगढ़ (उ०प्र०)






आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र में स्थित मंदिर परिसर का माहौल उस समय एक नये इतिहास को लिख दिया, जब एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना कर अपने हिंदू प्रेमी के गले में वरमाला डालकर उसे अपना जीवन साथी बना लिया। मंदिर परिसर में सात फेरों के साथ प्रेमी युगल को परिजनों व गणमान्य नागरिको के द्वारा नवदंपत्ति को खुशमय जीवन का शुभ आर्शीवाद दिया गया।






मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव निवासी सूरज कुमार को दो वर्ष पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम लड़की से प्रेम हो गया। दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो वे परिजनों के चोरी चोरी छुप-छुपकर मिलने-जुलने और एक साथ जीने मरने की कसम खाने लगे। लेकिन इस बात की जानकारी जब लड़की के घरवालों को हुई तो धर्म के कारण ऐतराज करने लगे, जबकि लड़के के परिजनों को कोई ऐतराज नहीं था। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी व उसके परिजनों पर दबाव भी बनाया कि वे इस्लाम धर्म को अपना ले, लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया। इसी बीच दोनों ने शादी करने की ठानी और धर्म की आड़े आ रही दीवार को तोड़ने का फैसला कर लिया। दोनों ने उक्त क्षेत्र के सम्मो माता मंदिर में हिन्दू रिति रिवाज से शादी कर लिया। इस दौरान नवदंपत्ति के घर वालें व क्षेत्र के अनेको संभ्रांत लोग मौजूद रहे। परिजन ने दोनों वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान लड़के के परिजन इस शादी से काफी खुश दिखे। परिजनों ने बताया कि बच्चो के खुशियो के खातिर उन्होंने ये शादी करने दिया।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर