कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नेबुआ गांव में विधुत तार टूटकर गिरने और उसके सम्पर्क में आने से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गयी है।
शुक्रवार की देर रात को नेबुआ रायगंज निवासी जयनाथ पाल अपने गाय को सड़क के किनारे खूंटे से बांधे हुवे थे। जर्जर हो चुके ग्यारह हजार वोल्टेज का विधुत तार अचानक टूटकर गिर गया जिसके सम्पर्क में आने से गाय बुरी तरह से झुलस गई, जब तक जयनाथ कुछ करते उसके पहले ही गाय ने दम तोड़ दिया। विधुत विभाग को दिए गए सूचना पर जब लाइट कटती तब तक टूटे हुवे विधुत तार के स्पार्किंग से जमीन में लगभग तीन इंच का एक गोलाकर सर्किल बन गया है।
ये महज एक संयोग ही था कि रात का वक्त होने के कारण एक बड़ी घटना होने से बच गया।
0 Comments