कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ रायगंज निवासी राजू पाल जिनकी इलेक्ट्रॉनिक दुकान नेबुआ रायगंज के खड्डा पड़रौना रोड पर पाल इलेक्ट्रॉनिक के नाम से स्थित है। गुरुवार के ढेर रात को शॉर्ट सर्किट के वजह से दुकान में आग लग गयी। जब तक दुकानदार सहित ग्रामीण लगे हुवे आग को बुझाने का प्रयास किये जब तक दुकान के अंदर का सारा समान जलकर खाक हो गया।
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नेबुआ रायगंज गांव निवासी राजू पाल अपने घर के आगे ही एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करके अपने परिवार की जीविका चलते थे। पर उनकी बदकिस्मती ही कहा जायेगा कि गुरुवार के रात जब वो दुकान बंद करके खाना खाने जा रहे थे तभी शॉर्ट सर्किट के वजह से उनकी दुकान में आग लग गयी। दुकान के ऊपर कटरैन और आगे लोहे का शटर लगे होने के कारण उसमे भी विधुत का प्रवाह होने लगा। जब तक बिजली कटती तब तक दुकान के अंदर रखा गया सारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गया। पीड़ित दुकानदार राजू पाल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के वजह से लगे हुवे आग में लगभग पांच लाख रुपये का समान जलकर खाक हो गया है।
0 Comments