कुशीनगर (उ०प्र०)
जटहा बाजार थानाक्षेत्र के मठिया प्रसिद्ध के हरपुर टोला के पास बुधवार की देर रात को दो बाइकों की आपस मे भिड़ंत हो गयी। इसमें एक बाइक पर सवार सेना का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल भेज दिया।
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा थानान्तर्गत सिरसिया गांव निवासी सिराजुद्दीन (30वर्ष) भारतीय थल सेना का जवान है। कुछ दिन पहले ही ट्रेनिंग पूरी करने के बाद घर लौटा था। बुधवार को वह अपने मौसा के घर जटहा बाजार थानाक्षेत्र के पुर्नहा बुजुर्ग गांव में आया था। यहां से मौसेरे भाई की बारात में बाइक से निकला था, अभी वह हरपुर टोले के पास पहुँचा ही था कि सामने से आ रहे नशे में धुत बाइक सवार से उससे टक्कर हो गयी। टक्कर होने के बाद नशे में धुत बाइक सवार गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया, जबकि सेना का जवान वहीं पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों और स्थानीय गांव के ग्रामीणों के मदद से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
0 Comments