चार सौ बंडल बेत सहित ट्रैक्टर ट्रॉली सीज
कुशीनगर (उ०प्र०)
वन विभाग के कर्मियों ने आधी रात को खड्डा थानाक्षेत्र के पकड़ी गाँव में एक ट्राली बेंत पकड़ा। पकड़ा गया बेंत चार सौ बण्डल के करीब बताया जा रहा है। जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी जा रही है। मुखबिर के द्वारा दिये गये सूचना पर मध्य रात्री को बेंत लदी ट्रैक्टर ट्राली को महराजगंज जिले के वन विभाग के कर्मियों ने निचलौल रेंज के मदनपुर से पीछा करना शुरू किया। जिसे कुशीनगर जिले के खड्डा थानाक्षेत्र के ग्रामसभा पकड़ी में मध्य रात करीब चार सौ बण्डल बेंत लदी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। इस दौरान बेंत लदी ट्रैक्टर ट्राली को तस्कर छोड़कर फरार हो गए। वन कर्मियों ने बेंत लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को निचलौल रेंज के कैंपस में लाकर सीज कर दिया।
इस बरामदगी की कार्यवाही में वन सुरक्षा प्रभारी कासिम अली, अमर विश्वकर्मा, राजेश यादव, निचलौल रेंज के वन रक्षक आशीष सिंह व अमित पांडेय मौजूद रहे।
0 Comments