कुशीनगर (उ०प्र०)
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक के द्वारा जनसुनवाई किया गया। जिसमें ममता देवी पत्नी संतोष कुमार निवासी बसडीला थाना कुबेरस्थान, श्वेता देवी पत्नी सुनील पासवान निवासी खड्डा खुर्द थाना कोतवाली पडरौना और प्रीति पत्नी अविनाश निवासी कन्नौजिया वार्ड पश्चिमी थाना पड़रौना कोतवाली के मध्य तीनो की बातें सुनकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग में मौजूद सदस्यगण प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सुमन सिंह, म०का० संजू वर्मा, म०का० लक्ष्मी पाण्डेय, म०का० सपना सिंह, म०का० प्रिया पाण्डेय आदि के द्वारा काउंसलिंग किया गया। काउंसलिंग के दौरान उपरोक्त पति-पत्नी के मध्य और एक दूसरे के गलतियों को भुलाकर बिना किसी जोर जबरदस्ती के साथ में रहने के लिए तैयार हो गए। तत्पश्चात महिला थाना से ही उन्हें विदाई कर दिया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक महिला थाना का विशेष योगदान रहा है।

0 Comments