कुशीनगर (उ०प्र०)
आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण हेतु भाजपा अनुसूचित मोर्चा मण्डल मीडिया प्रभारी और पत्रकार सुरजभान कुमार भारती के साथ भाजपा पिछड़ा मोर्चा के सेक्टर प्रभारी और पत्रकार श्यामसुंदर विश्वकर्मा ने गुरुवार को अपने अपने खेतों में सागौन के सैकड़ो पौधों का रोपण किया और क्षेत्र के अनेको सार्वजनिक स्थानों पर आम, अमरूद व पीपल के भी एक - एक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना भी सराहनीय योगदान दिये।
इस दौरान सुरजभान कुमार भारती ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण करके उनका संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है।
श्यामसुंदर विश्वकर्मा ने कहा कि हम
सभी का कर्तव्य है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है। इस दौरान दोनों पत्रकारों ने क्षेत्रीय युवाओं से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि पौधारोपण के बाद उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लें।
इस दौरान दयाशंकर विश्वकर्मा, चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र कुमार भारती, विरेन्द्र भारती, सुमित और सौरभ कुमार सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।
0 Comments