बारिश नही होने से पम्पिंगसेट से हो रहा है खेतों की सिचाई
कुशीनगर (उ०प्र०)
सिचाई विभाग के दोयम दर्जे की निती और उनके द्वारा किये जा रहे भेदभाव से नाखुश होकर विशुनपुरा विकास खण्ड के एक चौराहे पर ग्रामीणों की एक समूह ने बीते दिनों प्रदर्शन करके रजवाहा और नहरों में अतिशीघ्र पानी छोड़ने की मांग किया था पर विभागीय उदासीनता के कारण उनके मांग सिर्फ एक मांग ही बनकर रह गयी है।
आपको बताते चले कि मौसम के बेरुखी और कड़ी धूप की वजह से धान की फसल सूख रही है। माइनर और रजवाहों में पानी नहीं आने से हर वर्ग के किसान नाराज हैं। बीते दिनों किसानों के एक समूह ने गोमतीनगर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करके सिंचाई विभाग के अधिकारियों से रजवाहा में पानी छोड़ने की मांग की है। एनएच 28बी के गोमतीनगर चौराहे पर प्रदर्शन करके बड़हरिया, मोतीपुर, बेलवा, कुकुरहां, शुक्ल भुजौली, जंगल जगदीशपुर, चौरिया, विशुनपट्टी गांवों के किसानो ने कहा कि वर्षा नहीं होने से खेत में दरारे पड़ गई है। बड़हरा सहित अन्य और रजवाहा में पानी नहीं आने से परेशानी और बढ़ गई है। सफाई के नाम पर हर वर्ष लाखो रुपये खपा दिया जाता है, पर नहरों की साफ सफाई नही होती है यदि होती भी है तो केवल कागजी कोरमपूर्ती ही किया जाता है।
हमारे दैनिक समाचार पत्र पत्रकार और खड्डा तहसील प्रभारी सुरजभान कुमार भारती के द्वारा क्षेत्र में भृमण के दौरान किसानों ने सभी रजवाहो और नहरों में नियमित पानी छोड़ने की मांग करते हुवे नजर आए।
0 Comments