Header Ads Widget

Responsive Advertisement

झोपडी के उपर विधुत तार गिरने से जलकर राख

घर मे रखा लाखो का समान भी जलकर खाक

कुशीनगर (उ०प्र०)




नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के एकडंगा गांव निवासी राजेंद्र यादव के झोपड़ी के उपर से गुजरा हुवा हाईवोल्टेज का तार गुरुवार के सुबह अचानक टूटकर गिर गया, जिसके चपेट मे आने से उनकी तीन झोपड़ी जलकर राख हो गयी। इस आगजनी की घटना मे घर के अंदर रखा सारा समान जलकर नष्ट हो गया। किसी के द्वारा दिये गए सूचना के आधार पर मौके पर पहुची डायल 112 की पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया, पर काफी मशक्कत के बाद उस आग पर काबू पाया जा सका।

रामपुर खुर्द कोटवा विद्युत उपकेंद्र का पोल और विधुत तार काफी जर्जर हो जाने के कारण आए दिन क्षेत्र में कही न कही तार गिरता ही रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी प्रकार का अनहोनी हो जाने पर विद्युत विभाग के कोई भी उच्चाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते हैं। जर्जर हो चुके विद्युत पोल और तार की भी सुधि कोई नही लेता हैं, स्थानीय जन प्रतिनिधि भी कोई आवाज नहीं उठाते है। सरकार विद्युत विभाग को दुरुस्त करने में लगी हुई है और दूसरी तरफ विद्युत विभाग के अधिकारी समीक्षा के दौरान मनमाने रिपोर्ट भेजकर वाहावाही लूटते है। जबकि लोहे और बास के पोल के सहारे रामपुर खुर्द का विद्युत उपकेन्द्र केंद्र चलता है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर