सुमित कुमार
नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के परसौनी गांव निवासी और विशुनपुरा गांव में स्थित डॉ० भीमराव अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय के कक्षा पांचवी की होनहार छात्रा अनुष्का यादव पुत्री राकेश यादव का नवोदय में चयनित होने पर विद्यालय परिवार सहित उनके परिवारजनों में भी हर्षोल्लास के माहौल है। विद्यालय परिवार सहित उनके परिजनों और सगे सम्बन्धियो ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की है। मध्यवर्गीय परिवार में रहने वाली होनहार छात्रा विद्यालय के पढ़ाई के साथ-साथ गुरुजनों के दिशा-निर्देश में नवोदय की भी तैयारी कर रही थी। बीते मार्च माह में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में हजारो परीक्षार्थियों में बीच सम्मिलित होकर परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम घोषित होने पर अनुष्का का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हो गया था। अनुष्का के नवोदय में चयन का होने पर समस्त विद्यालय परिवार और कुटुंबजनों सहित क्षेत्रवासियो में हर्ष का माहौल है। अनुष्का ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय विद्यालय परिवार और अपने परिजनों को दिया है। उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त की है।
विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुशवाहा, प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा, शिक्षक हरेन्द्र प्रसाद और टुन्नू यादव सहित नेबुआ नौरंगिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, विजय यादव, राजू शर्मा, जयप्रकाश चौरसिया, पूर्व प्रधान दीपनरायन चौधरी, अशोक कुशवाहा, दिनेश यादव, अभिषेक मल्ल और विरेन्द्र गुप्ता ने नवोदय में चयनित होने पर इनको शुभकामना देते हुवे इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
एक सवाल के जबाव में विद्यालय परिवार ने बताया कि यह सब अनुष्का के कठिन परिश्रम और लगन के द्वारा ही संभव हो सका है। उक्त विद्यालय में प्रतिवर्ष नवोदय की तैयारी हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाता है। इस वर्ष भी अनेको बच्चों ने नवोदय की प्रवेश परीक्षा दिए थे, जिसमें केवल अनुष्का का चयन हुआ है।
अनुष्का ने हमारे दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार और खड्डा तहसील प्रभारी सुरजभान कुमार भारती को बताई कि वह पढ़ लिखकर आईएएस बनना चाहती है।
0 Comments