Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वर्ण व्यवसायी पर गोली चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

कुशीनगर (उ०प्र०)




कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को खड्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारने की घटना कारित की गयी थी। पुलिस द्वारा तत्काल प्रकरण में मु०अ०सं० 177/22 धारा 307 भादवि० में अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा था। शनिवार को थानाखड्डा पुलिस टीम के द्वारा बरवारतनपुर तिराहा के पास से घटना में सम्मलित वांछित अभियुक्त धनन्जय तिवारी उर्फ बिक्कू तिवारी पुत्र पारस नाथ तिवारी निवासी जिन्दा छपरा, थाना हनुमानंगज को एक अदद तमन्चा मय एक अदद जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु०अ०सं० 186/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पृथक से अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान प्र०नि० दुर्गेश कुमार सिंह, उ०नि० प्रमोद कुमार सिंह, का० रामनिवास यादव और का० राहुल पाण्डेय मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर