Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नेबुआ नौरंगिया थाना के लावारिस वाहनों का किया गया नीलाम

कुशीनगर (उ०प्र०)




पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने मालखानों में लावारिस व मोटर अधिनियम के अन्तर्गत कई वर्षो से निरुध्द वाहनों का यथाशीघ्र नियमानुसार निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में मा० उपजिलाधिकारी सदर द्वारा आदेशित, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में थाना नेबुआ नौरंगिया के लावारिस माल से संबंधित 22 छोटे/बडे लावारिस माल निस्तारण अभियान में वाहनों की नीलामी प्रभारी व०उ०नि० कैलाश यादव, उप निरीक्षक दीपक सिंह, उप निरीक्षक इन्द्रभान, हे०मु० शिव कुमार शर्मा, का०मु० मुकेश द्विवेदी आदि की उपस्थित में शनिवार को नीलामी की प्रकिया की गयी। जिसमें कुल चार लाख बहत्तर हजार रूपये मिले।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर