कुशीनगर (उ०प्र०)
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को खड्डा पुलिस टीम के द्वारा विभिन्न समुदायों के मध्य शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं उत्पन्न करने के आरोप में चार अभियुक्त क्रमशः कंचन प्रसाद पुत्र आयोध्या निवासी बहेलिया थाना खड्डा, नत्थूराम पुत्र लल्लनराम व शिवमुनीराम पुत्र भिखारी निवासी अमलिया सिंघड़ी थाना बगहा जिला पश्चिमी चम्पारण (बिहार), राजकुमार भारती पुत्र भिग्गाराम निवासी खैरपोखरा थाना बगहा जिला पश्चिमी चम्पारण (बिहार) को गिरफ्तार करके मु०अ०सं० 185/22 धारा 352/505 भादवि में अभियोग पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया। मौके पर एक दूसरे धर्म का पुस्तक और कुछ नगदी भी बरामद किया गया है।
इस दौरान उ०नि० मनोज द्विवेदी, उ०नि० पंकज सिंह, का० राहुल पाण्डेय और का० रामनिवास यादव मौजूद रहे।
0 Comments