Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दो पशु तस्करो को खड्डा पुलिस ने वाहन के साथ किया गिरफ्तार

कुशीनगर (उ०प्र०)




पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को खड्डा थाने के पुलिस टीम के द्वारा सोहरौना तिराहा के पास से दो पशु तस्कर क्रमशः पप्पू पटेल पुत्र अशोक पटेल और धर्मेन्द्र यादव पुत्र विपिन यादव, निवासी बगहा नरहीपुर थाना बगहा खतौली जिला पश्चिम चम्पारण (बिहार) को गिरफ्तार करके मौके से एक पिकप वाहन नम्बर BR22GB 4833 पर लदे छह गोवंशी पशु बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु०अ०सं० 184/22 धारा 3/5ए/8 गोवध नि० अधि० 11 पशु क्रूरता अधि० के तहत आवश्यक कानूनी कार्यवाही किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर