Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पेड़ से लटकता मिला अज्ञात युवती का शव

- जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस,

- सेवरही थानाक्षेत्र के पकड़ीहार पट्टी का मामला,

कुशीनगर (उ०प्र०)





सेवरही थानाक्षेत्र में एक 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुवा मिला है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस ने अज्ञात युवती का शव नीचे उतरवाकर आसपास के ग्रामीणों से पहचान कराने का काफी प्रयास किया पर घंटों इंतजार के बाद पहचान नहीं होने पर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सेवरही थानाक्षेत्र के पकड़ियार पूरब पट्टी में सिंचाई विभाग के डाक-बंगले के लगभग पचास कदम दक्षिण एक खेत में महुआ के पेड़ पर एक 20 वर्षीय अज्ञात लड़की का लटकता हुआ शव देखते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं इस घटना की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही सेवरही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। इस दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से शव की पहचान करवाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन घंटों शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सेवरही पुलिस की ने बताया कि घटनास्थल पर उस पेड़ के नीचे युवती की चप्पल पड़ी हुई थी। जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। वहीं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने ये आशंका जताई कि किसी अन्यत्र जगह घटना को अंजाम देने के बाद किसी के द्वारा यहां लाकर पेड़ से लटका दिया गया है। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि पेड़ की ऊंचाई काफी है। जिस पर युवती द्वारा पेड़ पर चढ़कर फंदे से लटकना आसान नहीं है।

एसएचओ सेवरही आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत अज्ञात मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट के उपरांत ही किसी भी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। युवती की पहचान लोगों से कराने का प्रयास किया जा रहा है। पहचान होने पर ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर