Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीएम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग

जमीनी विवाद में पीड़ित के पत्नी को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

कुशीनगर (उ०प्र०)




ट्रैक्टर से कुचलकर पत्नी की मौत के मामले में नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के मठिया आलम गांव निवासी प्रेमलाल ने मुख्यमंत्री को बीते दिनों एक शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में पहुंचे प्रेमलाल ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर कहा कि उनकी पत्नी को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने सिर्फ चालक को ही गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

अन्य और के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। प्रेमलाल ने पत्र में कहा है कि छह जून को उनके खेत में पट्टीदार जबरन जुताई कर रहे थे। उनकी पत्नी पूनम जब मना करने पहुंची तो आरोपियों ने उसे ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। इस मामले में पुलिस ने हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना में शामिल अन्य आरोपी सारेआम घूम रहे हैं। इसलिए उसको उनसे जानमाल का खतरा बना हुवा है। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अतिशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि अभियुक्तों

की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत