भैस को बचाने गये गृहस्वामी भी बुरी तरह झुलसे,
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया गांव के नौका टोला में रविवार की रात्रि 12बजे के करीब अज्ञात कारणों से लगी आग में चालीस हजार रुपये नगद सहित लाखो रुपये का समान जलकर खाक हो गया तथा भैस सहित गृहस्वामी भी बुरी तरह से झुलस गये है।
नौका टोला निवासी पारस कुशवाहा के झोपड़ी में रविवार के मध्य रात्रि किसी अज्ञात कारण से आग लग जाने से भैस सहित गृहस्वामी भी बुरी तरह से झुलस गये है। अगल बगल के लोगो के शोर मचाने पर आए ग्रामीणों ने काफी मसक्कत के बाद उस आग पर काबू पाया। परिजनों ने बताया कि भैस को बचाने के चक्कर में पारस कुशवाहा भी बुरी तरह से झुलस गए है। जिन्हें गांव के ही एक निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है।
0 Comments