कुशीनगर (उ०प्र०)
विशुनपुरा विकास खण्ड के सुरजनगर बाजार से श्रवण मास में भोलेनाथ के जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था बस से बुधवार को रवाना हुआ। बाबाधाम रवाना होने से पहले शिव भक्तों ने बाजार के समीप कोटस्थन में स्थापित सभी देवी देवताओं का विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया।
इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री विश्वजीत राय ने बताया कि महादेव देवो के देव हैं। जबसे उनके शरण में जाना शुरू किए तबसे उनकी सभी मुरादे पूर्ण हुई है।
बाबा धाम रवाना हुए भक्त गणों में प्रेमशंकर राय, दुर्गेश राय, राजेन्द्र राय, जयराम मिश्रा, नान्हू बाबा, अखिलेश, विजई, सूबा, विट्टू, शारदा, रामचन्द्र और दिनेश शर्मा आदि शामिल रहे।
0 Comments