Header Ads Widget

Responsive Advertisement

टीएससीटी ने दिवंगत शिक्षक के परिवारजनों से मिला

संगठन के पदाधिकारियों ने आर्थिक सहयोग करने का दिया आश्वासन

कुशीनगर (उ०प्र०)





दिवंगत शिक्षकों के परिवारों की मदद हेतु बनाई गई टीचर्स सेल्फ केयर टीम के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद के निर्देश पर कुशीनगर टीएससीटी टीम ने विकासखंड खड्डा के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊधो छपरा पर तैनात रहे दिवंगत शिक्षक स्व.हौसला प्रसाद के भुजौली बाजार स्थित घर पहुंच  स्थलीय निरीक्षण किया और 15 जुलाई से शुरू हो रहे सहयोग के दौरान  आर्थिक मदद का विश्वास दिलाया । परिवार में उनकी विधवा पत्नी सुगन्ती देवी अपने  दो  जवान बेरोजगार बेटे रामरक्षा व राम अवतार के  परिवार सहित रहती हैं । गत 14 नवम्बर 2021 को  शिक्षक की नौकरी से परिवार चलाने  वाले स्व. हौसला प्रसाद की अचानक मृत्यु हो जाने से अब  परिवार की वर्तमान स्थिति अत्यंत  दयनीय हो चुकी है। टीचर्स सेल्फ केयर  टीम के जिला संयोजक अखिलेश मिश्र ने बताया कि यह एक ऐसी टीम है जो शिक्षकों के पैसे को उसकी सहायता के रूप में वापस कर रही है। टीम का प्रत्येक सदस्य वैधानिक  दिवंगत साथी के नामिनी  खाते में सीधे ₹100 का सहयोग कर  18 से 20 लाख तक का सहयोग कर देता है। टीएससीटी  द्वारा अब तक 73 दिवंगत पर वैधानिक परिवारों को ₹13करोङ से अधिक की मदद कर चुका है। सत्यापन के दौरान अखिलेश यादव , लोकेश प्रजापति, विजय यादव, सत्येन्द्र चौरसिया,नन्दू प्रसाद , धर्मशीला देवी व शिल्पा देवी मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर