आरके पाण्डेय
तमकुहीराज, कुशीनगर (उ०प्र०)
कुशीनगर। अग्निपथ कानून के विरोध में तमकुही राज में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन निकाला गया जिसकी स्थानीय प्रशासन को जानकारी होते ही उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व्यास नारायण उमराव, पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह कालरा, थानाध्यक्ष तरयासुजान कपिल देव चौधरी भारी फोर्स पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन करने से मना किया। नहीं मानने पर पूर्व विधायक सहित सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस चौकी तमकुहीराज गिरफ्तार कर ले जाकर के वार्ता कर समझाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने पुलिस चौकी प्रांगण में ही सभा करना शुरू कर दिया भारी विरोध के बाद सरकार के गलत नीतियों को वापस लेने की मांग करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि यह कानून बेरोजगार नौजवानों के साथ अन्याय कर रही है। पहले जो कानून था पुलिस भर्ती, पीएसी भर्ती, सेना भर्ती का उस कानून को रद्द करके नए कानून बनाए जा रहे हैं। जिसमें मात्र 4 वर्ष ही नौकरी मिलेगी सिर्फ जिंदगी नौजवानों का तवाह होगा, ऐसे कानून को किसी दम पर भारतवर्ष के नौजवान लागू नहीं होने देंगे। इसके लिए विरोध के अगली पंक्ति में मेरी जान भी जाएगी तो मैं कुर्बान करने के लिए तैयार हूं । काफी जद्दोजहद के बाद उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ने विधायक व प्रदर्शनकारियों को समझा करके हिदायत देते हुए कहा कि पहली गलती है अगर दोबारा इस तरह का धरना प्रदर्शन करने का प्रयास बिना अनुमति के किया गया तो मजबूर होकर अस्थानी प्रशासन कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा।
0 Comments