सुमित कुमार नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (उ०प्र०)
यूपी बोर्ड ने शनिवार को दोपहर बाद हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसके लिए विद्यार्थी पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे थे। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित किया। बोर्ड की वेबसाइट ओवरलोड के कारण काफी धीमी गति से चली, जिसके चलते विद्यार्थियों व स्कूल संचालकों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार रिजल्ट जारी होने के कुछ मिनट के बाद ही वेबसाइट पर अत्यधिक लोड पड़ने के कारण क्रैश हो गई। इससे छात्रों को अपना रिजल्ट देखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के नौरंगिया गावँ निवासी और चित्रगुप्त बालिका इंटरमीडिएट कालेज की हाई स्कूल की छात्रा कुमारी प्रीति विश्वकर्मा पुत्री दयाशंकर ने 72 प्रतिशत, आतिश शर्मा ने 64 प्रतिशत, किसान इंटर कालेज पिपरा बाजार की छात्रा विद्या दुबे 79प्रतिशत, सोनी चौधरी और अनिता कुमारी 75प्रतिशत, नीतू शर्मा 74प्रतिशत, और इंटरमीडिएट में रुबीना खातून 74प्रतिशत, खुशबू पाण्डेय और गुलनस खातून 72प्रतिशत आदि ने अंक पाये है।
दोपहर बाद रिजल्ट घोषित होते ही विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विद्यार्थी अपने घरों में तो शिक्षक स्कूलों में देर शाम तक रिजल्ट देखने में व्यस्त रहे।
वैसे तो परीक्षा परिणाम दोपहर को ही घोषित हो गया, लेकिन इंटरनेट पर अधिक लोड होने के चलते छात्रों व स्कूल संचालकों को काफी परेशानी हुई। देर शाम तक कई छात्र अपने रिजल्ट के लिए इंटरनेट पर लगे रहे तथा स्कूलों से संपर्क करते हुवे दिखाई दिए वही नेट पर घोषित परिणाम को देखकर विद्यार्थी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे थे।
0 Comments