एके तिवारी
खड्डा, कुशीनगर (उ०प्र०)
जनपद के जिलाधिकारी एस राजलिंगम और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के द्वारा संयुक्त रूप से खड्डा तहसील क्षेत्र के अमवा खास लक्ष्मीपुर में अतिसंवेदनशील और संवेदनशील तटबधों का औचक निरीक्षण किया गया तथा बाढ़ से निपटने के लिये किये गए सभी तैयारियों का जायजा लिया। ग्रामीणों से बाढ़ से संबंधित समस्याओं की जानकारी भी ली गयी। निरीक्षण के क्रम में निर्देशित किया गया की तटबंधों पर क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा लगातार निगरानी किया जाना चाहिए। बाढ़ की आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारिया समय रहते पूर्ण कर लिया जाये, जिससे किसी भी विकट परिस्थिति आने पर उससे आसानी से निपटा जा सके।
इस दौरान सम्बन्धित विभाग सहित अनेको स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments