टेलर के हत्यारों को सारेआम फांसी की सजा देने की मांग
सुमित कुमार
नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर(उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के खजुरी बाजार के चौराहे पर बुधवार के देर शाम को राजस्थान के उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल के हत्या के विरोध में दोनो हत्यारे गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अख्तरी को सारेआम फांसी की सजा की मांग को लेकर हियुवा ग्राम अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा के अगुवाई में सैकड़ो लोगो ने शांति प्रिय तरीके से कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। हिंदूवादी नेताओ सहित अन्य और ने दोनों हत्यारे को सारेआम फांसी की सजा देने आदि की मांग की।
दिवंगत कन्हैयालाल के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
इस दौरान अनिल मिश्रा, चंदन सोनी, शम्भू साहब, डॉ० धीरेन्द्र विश्वकर्मा, बालजीत, दुर्गेश, राजेश वर्मा आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण और व्यापारी मौजूद रहे।
0 Comments