Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भैरोगंज चौराहे पर एबी मार्ट का भव्य उद्घाटन किया गया

ग्रामीण क्षेत्र में इस मार्ट का खुलना बेहद सुखद :- राजन जायसवाल

अमन कुमार राय

जटहा बाजार, कुशीनगर (उ०प्र०)


जटहा बाजार थानाक्षेत्र के भैरोगंज चौराहे पर एबी मार्ट का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हियुवा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन जायसवाल और विशिष्ट अतिथि अमिट रेखा प्रधान सम्पादक अमरनाथ पाण्डेय ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भैरोगंज जैसे चौराहे पर एबी मार्ट का खुलना बेहद सुखद है। आज से पहले लोग मार्ट में खरीदारी करने के लिए सिसवा, घुघली, खड्डा, पड़रौना, कसया, कुशीनगर या गोरखपुर आदि शहरों जाते थे। परन्तु अब उन्हें ग्रामीण क्षेत्र के ही मार्ट में सारा सामान एक ही छत के नीचे उनके बजट के अनुसार मिल जायेगा।

मार्ट के व्यवस्थापक राज बर्नवाल ने बताया कि मार्ट में 99 रुपये कीमत की घरेलू उपयोग की सैंकड़ों समान है। युवक और युवतियों के आधुनिक परिधान, महिलाओ के सौंदर्य प्रसाधन, दैनिक घरेलू सामान सहित खेलकूद के समस्त सामग्रियां उपलब्ध है।

उद्घाटन के पूर्व मार्ट के प्रबन्धक अंगद बर्नवाल और व्यवस्थापक राज बर्नवाल समेत अन्य लोगों ने हियुवा नेता और पूर्व जिपस समेत अन्य अतिथियों को मिष्ठान व जलपान कराकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय बहादुर बर्नवाल ने किया।

इस मौके पर योगेन्द्र चौहान, ओमप्रकाश गुप्ता, गोरख राय, सुरजभान कुमार भारती, राकेश कुशवाहा, सतेन्द्र राय, निखिल कुशवाहा, सुधाकर गौतम, राजेश भारती, गौरव राय और रवि बर्नवाल सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत