Header Ads Widget

Responsive Advertisement

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत

कृषि के लिए फायदेमंद साबित हो रही है,

बारिश,बरसात के पानी ने ग्रामीण स्तर से लेकर शहरों तक के जलनिकासी की खोली पोल,

एके तिवारी

खड्डा, कुशीनगर (उ०प्र०)




खड्डा तहसील क्षेत्र में तेज धूप व उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे लोगों को आखिरकार राहत मिल ही गई। बुधवार की रात हुई झमाझम बारिश के कारण बृहस्पतिवार को मौसम दिनभर सुहाना रहा। सुहाने मौसम का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। शाम को तेज हवा चली। साथ ही हल्की बारिश भी हुई। उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे। बारिश के बाद से लोगों राहत की सांस ली। मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला अभी भी जारी है। चमक और गरज के साथ शुक्रवार को भी बारिश की स्थित बन सकती है। यह बारिश खेती किसानी के दृष्टिकोण से काफी फायदेमंद साबित हो रही है। खरीफ की फसल धान की रोपाई के लिए बारिश होने के बाद से किसानों ने खेतों की जोताई शुरू कर दी है।

जून माह के अंत मे आये हुवे मानसून और झमाझम बारिश ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अनेको गांवों में जलनिकासी का पोल खोलकर रख दिया है। शहरी क्षेत्रों के अनेको वार्डो में तो ग्रामीण स्तर के अनेको रास्ते और नालियां पानी से लबालब भर गया है। सकरे रास्ते पर कीचड़ पसर जाने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही कुछ बाइक चालक फिसलकर उसमे गिर जा रहे है।

मौसम विभाग के विशेषग्यो ने बताया कि जनपद में मानसून आ गया है। झमाझम बारिश का सिलसिला लगातार अभी कई दिनों तक सक्रिय रहेगा।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर