सीओ खड्डा ने दिया इंसानियत का परिचय, सरकारी गाड़ी से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सुमित कुमार
नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (उ०प्र०)
खड्डा थानाक्षेत्र के खड्डा पड़रौना मुख्य मार्ग पर एक्सीडेंटल जोन के नाम से प्रसिद्ध बगहवा इनार के पास परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार युवकों को सोमवार को तेज रफ्तार टैम्पू ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। पड़रौना की ओर से खड्डा जा रहे सीओ संदीप वर्मा की नजर उन घायलों पर पड़ी तो गाड़ी रोकवाकर मानवता का परिचय देते हुए खुद उन्हें बारी- बारी से उठाकर सरकारी गाड़ी से अस्पताल ले गये। घायलों में एक बुजुर्ग की हालत काफी गम्भीर बनी हुई है।
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के खजुरी गांव निवासी राहुल शर्मा (18वर्ष) बाइक पर अपने साथी अंकुर शर्मा (17वर्ष) निवासी बरवारतनपुर को बाइक से खड्डा स्थित एक इण्टर कालेज में वोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे। साथ ही उनके पिता भूषण शर्मा (58वर्ष) भी वाइक पर बैठे थे। जैसे ही वे एक्सीडेंट जोन के नाम से प्रसिद्ध बगहवा इनार के पास पहुंचे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार टैम्पू ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे वे तीनों सड़क पर गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गये। इसी दरम्यान खड्डा क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा सरकारी गाड़ी से खड्डा जा रहे थे। लहूलुहान बच्चों और परीक्षा को देखते हुए उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए स्वयं सभी को उठवाकर गाड़ी में बैठाकर तुर्कहां अस्पताल ले गये जबकि उक्त घटना के बाद ऑटो चालक गाड़ी लेकर फरार होने में कामयाब रहा।
सीओ के द्वारा किये गए इस मानवीय कृत्य को देखकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
0 Comments