पीड़ित पक्ष ने शिकायती पत्र देकर कार्यवाही का मांग किया,
अजय तिवारी, कुशीनगर (उ०प्र०)
खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा नौतार जंगल में पुश्तैनी जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया है।
उक्त गावँ निवासी राकेश निषाद पुत्र विंध्याचल निषाद की पुश्तैनी जमीन है, जिस पर गांव के ही सरजू पुत्र सीता और गायत्री देवी पत्नी बिरजू आदि जबरन कब्जा कर रहे थे। जब राकेश निषाद ने रोका तब ये लोग गोलबंद और एक साथ होकर मारने पीटने लगे। जिसमें राकेश निषाद और उसकी पत्नी घायल हो गये। इस घटना की सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने आवश्यक जानकारी लेने के बाद थाने में तहरीर देने की बात कहकर चली गयी। उक्त घटना के अगले दिन भी यह लोग गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। जिससे उन दोनों को काफी चोटें आई है।
पीड़ित पक्ष ने हनुमानगंज थाने में एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
उक्त प्रकरण में हनुमानगंज थानाध्यक्ष से उनका पक्ष जानने हेतु सीयूजी नम्बर पर अनेको बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया पर सम्पर्क नम्बर कबरेज एरिया के बाहर होने के कारण सम्पर्क नही हो सका।
0 Comments