नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी के नौका टोला निवासी चंद्रिका गौड़ पुत्र दुखी गौड़ के झोपड़ी के आगे उसी के गावँ का रहने वाला मुन्ना यादव पुत्र पूजन यादव के द्वारा जबरन गन्ने का पत्ता आदि रखकर आने जाने का रास्ता बाधित कर दिया गया है। जिससे प्रार्थी को वहा पर आने जाने में अनेको ही कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित चंद्रिका के द्वारा स्थानीय थाने पर 21मार्च को एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन नेबुआ नौरंगिया की पुलिस के द्वारा आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया है। प्रार्थी का कहना है कि वो लगातार थाने का चक्कर लगा रहा है लेकिन स्थानीय पुलिस के द्वारा उसको ही डरा धमकाकर वहां से भगा दिया जाता है। प्रार्थी ने ये भी आशंका जताया है कि उक्त व्यक्ति दबंग किस्म का है और वो पुलिसिया सह पर ही दबंगई दिखा रहा है। इसीलिए थाने में तहरीर देने के बारह दिन बीतने के बाद भी पुलिस के द्वारा आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है और उल्टे उसको ही डराया धमकाया जा रहा है।
उक्त प्रकरण में हल्का एसआई उमेश यादव ने बताया कि कही पर कोई कब्जा नही कर रहा है। प्रार्थी के द्वारा लगाया गया आरोप गलत है। राजस्व टीम के पैमाईश के बाद ही कुछ निष्कर्ष निकलेगा।
0 Comments