Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तीन तलाक देने के बाद शौहर ने रचाई दूसरी शादी

जिंदगी के बीच मजधार में फंसी पीड़िता, अपने चार बच्चो के साथ अब जाए तो जाए कहां .?

आर० एन० चौहान

तहसील प्रभारी खड्डा, कुशीनगर




आसमा खातून की शादी नूरहसन पुत्र अली मुल्लाह के साथ लगभग 20वर्ष पहले हुई थी। पीड़िता महिला के अनुसार नूर हसन विदेश से लौटने के बाद उसे आए दिन प्रताड़ित करने लगा। लगभग सात माह पूर्व तीन तलाक देकर दूसरी निकाह करके वो दूसरे जगह पर रह रहा है। जबकि आसमा खातून चार बच्चों की माँ है और उसकी बड़ी पुत्री लगभग 18वर्ष की हो गई है। पीड़िता महिला ने ये भी आरोप लगाते हुए बताया कि नूर हसन और उसके घरवाले उसे मारते पीटते हैं और कहते हैं कि घर छोड़कर यहां से निकल जाओ।

पीड़िता ने इस संबंध में आला अफसरों से न्याय की कई बार न्याय की गुहार लगाई है लेकिन आज तक  कोई सटीक कार्यवाही नही हुई है। पीड़िता ने पुनः खड्डा एसडीएम उपमा पांडेय को एक लिखित तहरीर  में ये बताया है कि नूर हसन पर कार्यवाही करने के बजाय नेबुआ नौरंगिया की पुलिस उल्टे उसको ही आकर धमकाते रहते है कि तुम अन्यत्र कही और चले जाओ।

पीड़ित महिला का कहना है कि अब मैं जीवन के बीच मजधार में फंसी अपने चार बच्चों को लेकर कहां जाऊंगी। परिचितो के रहमो करम से ही किसी तरह एक एक दिन कट रहा है। शौहर और उसके परिजन हमेशा ही उसे प्रताड़ित कर रहे है।

उक्त प्रकरण में पीड़िता ने न्याय संगत न्याय और दोषियों के खिलाफ़ उचित कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर