एस०के० भारती, कुशीनगर
हनुमानगंज थानाक्षेत्र के ग्रामसभा बोधीछपरा में स्थित एक प्राइवेट विद्यालय के समीप रविवार की देर रात बिहार से गोरखपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी से कटकर कसया थानाक्षेत्र निवासी एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कसया थानाक्षेत्र के ग्राम दीनापट्टी निवासी मोती पुत्र अशोक मुसहर रविवार की देर शाम को हनुमानगंज थानाक्षेत्र के ग्रामसभा बोधीछपरा पहुंचा और वहां पर स्थित एक प्राइवेट विद्यालय के ईद-गिर्द घूमते हुए किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। रात के करीब दस बजे वह मोबाइल से बात करते हुए बगल से गुजरी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। इसी दौरान बिहार से गोरखपुर जा रही मालगाड़ी के चपेट में आ जाने के कारण उसका शरीर दो भागो में कट गया। सोमवार की सुबह नित्यक्रिया के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ निकले हुवे ग्रामीणों ने युवक का शव देखकर शोर मचाया तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। चौकीदार ने इस घटना की सूचना हनुमानगंज एसओ सन्तोष यादव को दे दिया।
प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर एसआई कैलाश यादव और उनके हमराही सिपाहियों के साथ भेज दिया गया। पुलिसकर्मियों ने टुकड़ों में बटे हुवे शव को एकत्रित करके इसकी सूचना मृतक के परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0 Comments