Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खेती करने जा रहे ग्रामीणों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, 03 मरे

क्षेत्रीय विधायक के अलावा आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद

सुमित कुमार

नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (उ०प्र०)





खड्डा थानाक्षेत्र के सालिकपुर चौकी के समीप बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। खेती करने जा रहे ग्रामीणों से भरी नाव गंडक नदी में डूब गई। इस नाव में कुल 10 लोग सवार थे उनमें से 07 लोगों को सकुशल बचा लिया गया है, मगर 03 लोग लापता है। घटना सुबह लगभग आठ बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से लापता हुवे लोगो की नदी में तलाश किया गया। काफी देर बाद उनकी लाश को जाल के सहारे बाहर निकाल कर आवश्यक कार्यवाही करते हुवे पीएम हाउस भेज दिया गया।

मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लेते हुवे घर दुःख पकट किया है और जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार नजदीक के सीएचसी केंद्र पर ही कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

आपको बता दे कि जिले के किसान दशकों से गंडक नदी में एक अदद पुल के निर्माण की बाट जोह रहे हैं। पुल के अभाव में सैकड़ों किसान हर रोज नाव के जरिये नदी के उस पार खेत खलिहान का कामकाज करने आते जाते रहते है। जिसमें उन्हें नाव से सफर करने में पैसे खर्च करने पड़ते है। बरसात के दिनों में उफनाती नदी में जान जोखिम में डालनी पड़ती है।

 इसके पूर्व भी इस नदी में अनेको घटनाएं हो चुकी है। फिर भी आज तक पुल निर्माण का कोई ठोस हल नही निकल सका है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर